*खराब पानी से चिलघर प्लांट के लोग हुए पीलिया, काविड और गैस्ट्रो जैसे बीमारियों के शिकार*

*खराब पानी से चिलघर प्लांट के लोग हुए पीलिया, काविड और गैस्ट्रो जैसे बीमारियों के शिकार*

वरोरा प्रतिनिधि – मूजम्मिल शेख

वरोराअभी चल रहे मौसम के कारण चीलघर प्लॉट में ख़राब पानी आ रहा है उसके चलते वहां के लोगो कि तबियत खराब हो रही है । अभी तक 26 लोग वो दूषित पानी के शिकार हुए हैं ।
चिलघ र प्लॉट के लोगो ने क्र ११ ब के नगर सेवक से इस विषय पर बात की परंतु उन्होने ध्यान नहीं दिया
*अभी सभी वार्ड वासियों ने नगर परिषद मुख्याधिकारी को निवेदन देकर साफ पानी देने की मांग की है । और दुषीत पानी अनेका कारण यह भी बताया जा रहा है कि वहां की पाइप लाइन बहोत पुरानी हो चुकी है ।जिसे अभी तक बदला नहीं गया। यहां लोगो की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है ।और कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।वार्ड वासियों ने निवेदन देकर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है ।


आम नागरिको हो रही जानलेवा बीमारीयो के बाद भी स्थानिक नगर प्रशासन हरकत आते नज़र नही आने से नागरिको मे रोष व्याप्त है

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …