*अज्ञात वाहन की टक्कर में गई युवक की जान*
*अज्ञात वाहन के तलाश मे जुटी पोलीस*
प्रतिनिधि:- जूबेर शेख सोबत मूजम्मिल शेख
*वरोराः दो भाई आगरा सागरा इस गाव से वरोरा अपने घर के लिए दोस्त सुरेश भोयर की बाईक स्प्लेंडर प्लस महा ३४ ए वाई ४१०७लेकर निकले थे। पावना और जामगाव के बीच फोर विलर गाड़ी ने उनको धडप दी उससे सदर व्यक्ति समीर जिवतोडे की जगह पर मौत हो गई ।और उनका भाई अंकित करदभूजे जिनका हाथ फ्रैक्चर है उसे चंद्रपुर जिल्हा रूग्णालय में भर्ती कराया गया है । अंकित करदभूजे इनकी जानकारी के अनुसार जैसेही अज्ञात वाहन की उनको टक्कर लगी वो बेहोश हो गए ।*
*टक्कर मार कर फरार होणे वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने की पोलीस कोशिश कर रही है कींतू अंतीम समाचार लीखे जाने तक पता नहीं चला है ।और पुलिस ने अज्ञात वाहन एंव वाहन चालक पर अपराध दर्ज कर जाँच कार्य मे जुटी है आगे की जाँच हवालदार प्रशांत बावने कर रहे है*