*कु.छवी शर्मा ने अर्जीत कीये 96.2 प्रतिशत अंक*

*कु.छवी शर्मा ने अर्जीत कीये 96.2 प्रतिशत अंक*


नागपूर प्रतिनिधी सुरेखा नवघरे

*नागपूरकोरोना के चलते सभी कक्षाओ के नतीते प्रभावी हुये और देरसवेर अब नतीजे आने शुरू हो गये है*


*सीबीएससी 10 वि कक्षाके नतीजो के लीये भी काफी प्रतीक्षा करने के बाद आज छात्रो के लीये ख़ुशी का दिन आया और नतीजे घोषीत हुये.इन्ही नतीजो मे नागपूर जिल्हा पतंजलि योग समीती के प्रभारी छाजुराम जी शर्मा. इनकी पोती कु.छवि मनोज शर्मा. इनोने कक्षा दसवी के सीबीएससी संभाग मे 96.2% लेके अपने पुरे परिवार का नाम रोशन कीया.*


*कु.छवि ने अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षको के साथ साथ दादा छाजुरामजी शर्मा इनके माता. पिता चाचा चाची पुरे परिवार ने उन्हे वक्त वक्त पर योग्य मार्गदर्शन देकर इस सफलता मे सहयोग करणे की बात कही. कु.छवि की सफलतार्थ वरिष्ठ योग शिक्षक राजेंद्र जुवारकर,महिला पतंजली योग समिती की जिल्हा प्रभारी सौ. उर्मिलाताई जुवारकर.

योग शिक्षिका सौ सुरेखाताई नवघरे आदीने उनके निवासस्थान पहुचकर कु.छवि का पुष्पगुच्छ देकर सन्मान कर उत्साह बढाया तथा और आगे जीवन मे ऐसेही सफलताओ की नीत नई शीडीयाँ चढकर अपने परिवार का नाम गौरान्वित करें ऐसी सभिने शुभकामनाये दी.*

Check Also

*डॉ विनिशा ने किया परिवार का नाम रोशन* *स्नातक की उपाधि प्राप्त कर सावनेर वासियोका मान बढ़ाया*

🔊 Listen to this *डॉ विनिशा ने किया परिवार का नाम रोशन* *स्नातक की उपाधि …