*सावनेर मे लगा कोरोना पाँजेटिव्ह का सीक्सर*
*बढी़ नगरवासियो की धडकने*
*एक ही दिनमे सावनेर मे 6 पाँजेटिव्ह और दो हायरिस्क पेशेंट मीलने से अधिकारियों हडकंप *
*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले*
सावनेर– *दि.18 जुलै को नक्षत्र कालोनी मे मीले दोनो कोरोना पाँजेटिव्ह मरीजो के परिवार के तीन तीन सदस्य के साथ दो सदस्य भी पाँजेटिव्ह आने की राह पर सभी को कीया नागपूर रवाना*
*सावनेर प्राथमिक आरोग्य केन्द्र के कोवीड़19 प्रबंधक डॉ भुषण सेंबेकर और डॉ संदीप गुजर तथा नगर पालिका सावनेर के मुख्याधिकारी रविंद्र भेलावे व्दारा प्राप्त जानकरी के अनुसार कल दि.18 जुलै को शहर के तीन और तालुका के तीन ऐसे कुल छे कोरोना पाँजेटिव्ह मरीज मीले थे जीन मे से सावनेर शहर के दो और एक वेकोली तथा तीन खापरखेडा चनकापुर के मरीजो परिवार की जाँच मे आज सावनेर शहर के नक्षत्र कालोनी के कल प्राप्त दो मरोजो के घर के सदस्यो की जाच करणेपर दोनो परिवार के तीन तीन सदस्य पाँजेटिव्ह पाये गये तथा दो लोंगो को हायरिस्क के चलते नागपूर रवाना कीया गया*
*एक दिनमे सावनेर मे 6 पाँजेटिव्ह और दो हायरिस्क पेशेंट मीलने से हडकंप का वातावरण निर्माण होकर कल पाये गये मरीजो का संपर्क और उठना बैठना शहर मुख्य लोगो के साथ साथ अनेक स्थानोपर बैठना उठना था जीसके चलते शहर के उनके करिबी मीत्र परिवार तथा नागरिकोमे भय का वातावरण निर्माण है*
*डरे नही संयम और सावधानी बरते*
*सावनेर उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,तहसीलदार दिपक कारंडे,प्राथमिक आरोग्य केन्द्र सावनेर के कोवीड़ 19 के प्रबंधक डॉ भुषण सेंबेकर, डॉ. संदीप गुजर एंव मुख्याधिकारी रवींद्र भेलावे ने शहर की जनता से अपील की है यह समय भय का नही अपीतू खुदको और परिवार को विशेष संरक्षण और सुरक्षा देना का है केन्द्र तथा राज्य सरकारने दिये गये दिशानिर्देशो का तथा लाँकडाऊन का पुरी तरह से पालन करे व अपने घरके कीसी सदस्य को सर्दी, खासी,बुखार आता है तो जानकरी ना छिपाये तुरंत उन्हे नजदिकी प्राथमिक आरोग्य केन्द्र मे उपचार हेतू ले जाये.हमे कोरोना से डरना या उससे छिपना नही है बल्की उसका सामना करणा है पुरा प्रशासन तालुका और शहरवासीयो के आरोग्य और स्वस्थता के लीये कटीबध्द है सीर्फ आप कोवीड़ 19 के प्राथमिक लक्षणो छीपाये नही आपके घर फर रोज आणेवाले हमारे निरंतर सर्वे वाले कर्मचारीयो को सही जानकारी दे तथा आपके आस पडोस मे कोई भी व्यक्ती बहार से आता है उसकी जानकारी तुरंत स्थानिक प्रशासन को दे*
*घर पर रहे सुरक्षित रहे*